Jamshedpur News : टाटा स्टील में ब्रांड प्रोटेक्शन को लेकर कंपनी उठा रही सख्त कदम : अरविंद

Jamshedpur News : टाटा स्टील अपने ब्रांड की सुरक्षा और ग्राहकों के विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. इसी को लेकर कंपनी लगातार सख्त कदम उठा रही है.

By RAJESH SINGH | September 27, 2025 1:22 AM

एंटी काउंटर फाइटिंग एंड ब्रांड प्रोटेक्शन इंडिया समिट का मुंबई में हुआ आयोजन

Jamshedpur News :

टाटा स्टील अपने ब्रांड की सुरक्षा और ग्राहकों के विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. इसी को लेकर कंपनी लगातार सख्त कदम उठा रही है. मुंबई में आयोजित एंटी काउंटर फाइटिंग एंड ब्रांड प्रोटेक्शन इंडिया समिट में टाटा स्टील की ओर से चीफ सिक्योरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन अरविंद कुमार सिन्हा ने संबोधित किया और कंपनी की उपलब्धियों तथा रणनीतियों की जानकारी साझा की. श्री सिन्हा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सबसे बड़ी चुनौती है अपने ब्रांड की रक्षा करना. टाटा स्टील किसी भी तरह की चोरी, फर्जीवाड़ा या डुप्लीकेसी को बर्दाश्त नहीं करेगी. क्वालिटी के साथ कोई समझौता न करना और ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरना कंपनी की पहली जिम्मेदारी है.

उन्होंने बताया कि कंपनी ब्रांड प्रोटेक्शन के तहत ग्राहकों को जागरूक कर रही है, सप्लाई चेन मैनेजमेंट की निगरानी की जा रही है और कई जगहों पर छापामारी कर स्थानीय पुलिस व प्रशासन की मदद से फर्जी उत्पादों की जब्ती भी करायी गयी है. श्री सिन्हा ने कहा कि इस दिशा में कंपनी की विशेष टीम लगातार काम कर रही है. ब्रांड प्रोटेक्शन पर यह सेमिनार इस बात पर केंद्रित रहा कि कैसे फर्जी उत्पादों को बाजार तक पहुंचने से रोका जाये और कंपनी की साख को सुरक्षित रखा जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है