बिष्टुपुर ओल्ड सर्किट हाउस में सीएम के स्वीट रूम का जीर्णोद्धार फिर लटका, नहीं मिल रही एजेंसी
बिष्टुपुर ओल्ड सर्किट हाउस: सीएम का स्वीट रूम तीन व चार नंबर कमरा को जीर्णोद्धार लटका
पूर्व में काम कराये बिना राशि निकासी का मामला प्रकाश में आने के बाद एजेंसियां नहीं दिखा रही रुचि
दूसरी बार इइ ने निकाला टेंडर
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
बिष्टुपुर स्थित ओल्ड सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के स्वीट रूम (कमरा संख्या 3 और 4) के जीर्णोद्धार की योजना एक बार फिर अटक गयी है. करीब 24.98 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित इस कार्य के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा निकाला गया पहला टेंडर एजेंसी नहीं मिलने की वजह से रद्द करना पड़ा. पूर्व में विभाग में बिना काम कराये राशि की निकासी का मामला उजागर होने और उसके बाद प्रशासन की सख्ती के चलते एजेंसियां अब टेंडरों से दूरी बना रही है.
अब विभाग के कार्यपालक अभियंता लालजीत राम ने इस योजना के लिए दूसरी बार टेंडर निकाला है, जो आगामी 5 मई 2025 को खुलेगा. इसी तरह जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश के कैंपस के विकास, डीडीसी कार्यालय, एनईपी निदेशक कार्यालय एवं अनुभाजन कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्यों के लिए भी टेंडर रद्द किया जा चुका है. फिलहाल इन सभी योजनाओं के लिए दोबारा टेंडर निकाले गये हैं, जो 5 मई को ही खोले जायेंगे. लगातार टेंडर रद्द होने से सरकारी कार्यों में विलंब हो रहा है और विकास योजनाएं प्रभावित हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
