Jamshedpur News : चीन पर लगेगा लगाम, टाटा स्टील को मिलेगी बड़ी राहत
Jamshedpur News : डायरेक्टर जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडिज (डीजीटीआर) ने स्टील उत्पादों पर 12 फीसदी सेफगार्ड इंपोर्ट ड्यूटी लगाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है.
डीजीटीआर ने स्टील उत्पादों पर 12 फीसदी सेफगार्ड इंपोर्ट ड्यूटी लगाने की सिफारिश की
Jamshedpur News :
डायरेक्टर जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडिज (डीजीटीआर) ने स्टील उत्पादों पर 12 फीसदी सेफगार्ड इंपोर्ट ड्यूटी लगाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है. यह ड्यूटी 200 दिनों के लिए लागू रहेगी. वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद इसे अमल में लाया जायेगा. इसका उद्देश्य घरेलू स्टील निर्माताओं को सस्ते आयात से बचाना है. इससे टाटा स्टील समेत अन्य भारतीय स्टील कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी. काफी समय से टाटा स्टील चीन से सस्ते स्टील उत्पादों के आयात को लेकर नाराज थी. कंपनी का कहना था कि सस्ते आयात के कारण घरेलू बाजार में उसकी प्रतिस्पर्धा कमजोर हो रही है. टाटा स्टील ने सरकार से इन उत्पादों पर अधिक ड्यूटी लगाने की मांग की थी. डीजीटीआर की सिफारिश में हॉट रोल्ड कॉइल्स, शीट्स, प्लेट्स, कोल्ड रोल्ड स्टील, मेटालिक कोटेड स्टील और कलर कोटेड स्टील जैसे उत्पादों पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की बात कही गयी है.फरवरी में टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन ने कहा था कि केंद्र सरकार घरेलू स्टील उत्पादकों की चिंताओं को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही कोई ठोस कदम उठाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा था कि अमेरिका द्वारा स्टील उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने का भारत के स्टील निर्यात पर सीधा असर पड़ सकता है. इससे अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव होगा, जिसका असर घरेलू उद्योग पर भी पड़ेगा.
विशेषज्ञों का मानना है कि चीन द्वारा लागत से कम कीमत पर स्टील डंप करने से भारतीय कंपनियों को नुकसान हो रहा है. डीजीटीआर की सिफारिश को मंजूरी मिलने पर घरेलू स्टील उद्योग को राहत मिलेगी और उनकी प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
