Jamshedpur News : दीवार गिरने से हो गयी थी बच्चे की मौत, परिजन को 4.50 लाख रुपये मुआवजा देने पर बनी सहमति

परसुडीह थाना क्षेत्र के रहरगोड़ा में सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे टेंपो की टक्कर से घर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर आंगन में खेल रहा आशीष करुवा (9 माह) की मौत के मामले में मंगलवार को गाड़ी मालिक और निर्माणाधीन मकान मालिक के साथ मुआवजा को लेकर बैठक हुई.

By RAJESH SINGH | September 24, 2025 1:19 AM

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना क्षेत्र के रहरगोड़ा में सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे टेंपो की टक्कर से घर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर आंगन में खेल रहा आशीष करुवा (9 माह) की मौत के मामले में मंगलवार को गाड़ी मालिक और निर्माणाधीन मकान मालिक के साथ मुआवजा को लेकर बैठक हुई. परसुडीह पुलिस के समक्ष दोनों पक्ष ने बैठक कर 4.50 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जताई. इस दौरान मृतक के परिजन को 50 हजार रुपये तत्काल प्रदान किया गया. वहीं चार लाख रुपये का चेक देने पर सहमति बनी. इस संबंध में मृतक की मां रीमा तीयू के बयान पर टेंपो (जेएच05एएक्स-9399) के चालक के खिलाफ तेजी लापरवाही का केस भी दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि सोमवार को टेंपो चालक सीमेंट और मकान निर्माण सामग्री लेकर राहरगोड़ा पहुंचा था. सामान उतारने के बाद वह गाड़ी बैक कर रहा था. इसी दौरान टेंपो दीवार से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीवार आंगन की ओर गिर पड़ी और वहीं खेल रहे आशीष करुवा और उसकी बहन मलबे में दब गयी. लोगों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन आशीष की मौत हो चुकी थी. उसकी बहन लक्षिता (10 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है