Jamshedpur news. शिक्षा से ही समाज में जागरूकता व बदलाव संभव

करनडीह दुखूटोला में आदिवासी हो समाज ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस समारोह

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 10, 2025 6:34 PM

Jamshedpur news.

करनडीह दुखूटोला में आदिवासी हो समाज, सरजोम युवा फाउंडेशन व इपिल महिला समूह द्वारा रविवार को विश्व आदिवासी दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत गांव के पारंपरिक पुजारी निरंजन हेंब्रम ने सामाजिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना कर की. इस दौरान समाज के बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व सामाजिक प्रतिनिधियों ने समाज, संस्कृति, सभ्यता और अधिकारों पर अपनी बातों को रखा. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर प्रखंड के उपप्रमुख शिव कुमार हांसदा मौजूद थे. राजकुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में जागरूकता व बदलाव संभव है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सरजोम युवा फाउंडेशन अध्यक्ष सागर हेंब्रम, दुखू हेंब्रम, सरस्वती सुंडी, माकी हेंब्रम, रजनी दोराई, फूलो बिरुआ, रेशमी बुडिउली, सुधा सांवैया, चिंता हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है