Jamshedpur News : सीजीपीसी ने सोनारी गुरुद्वारा प्रधान के आरोपों को किया खारिज, कहा- कार्यालय आकर रखें पक्ष

Jamshedpur News : सीजीपीसी (कोल्हान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने सोनारी गुरुद्वारा प्रधान तारा सिंह द्वारा लगाये गये आरोपों को निराधार बताया है.

By RAJESH SINGH | April 26, 2025 1:16 AM

सोनारी प्रधान के खिलाफ शिकायत इसलिए लंबित रखा, ताकि समाज की बदनामी न हो : चेयरमैन

Jamshedpur News :

सीजीपीसी (कोल्हान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने सोनारी गुरुद्वारा प्रधान तारा सिंह द्वारा लगाये गये आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि तारा सिंह के खिलाफ संगत की ओर से गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई थीं, लेकिन समाज की गरिमा और एकता को ध्यान में रखते हुए मामले को लंबित रखा गया और तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गयी. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि तारा सिंह अनर्गल बयानबाजी कर सीजीपीसी की छवि को धूमिल कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सीजीपीसी कोल्हान की 34 गुरुद्वारा कमेटियों का प्रतिनिधित्व करती है और सोनारी भी उसका हिस्सा है, इसलिए तारा सिंह को मर्यादा का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि तारा सिंह को कोई आपत्ति या पक्ष रखना है, तो वे सार्वजनिक रूप से बयान देने के बजाय सीजीपीसी कार्यालय में आकर बात करें. समाज की भलाई के लिए संयम जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है