Jamshedpur News : सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी ने रेलवे स्टेशन पर किया जोरदार प्रदर्शन

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में विभिन्न गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को तीन महीने के लिए रद्द किये जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया.

By RAJESH SINGH | October 24, 2025 12:36 AM

तीन महीने के लिए जलियांवाला बाग एक्सप्रेस बंद करने के फैसले का कड़ा विरोध

रेलवे स्टेशन के बाहर वीआईपी पार्किंग के नाम पर इन एवं आउट गेट पर ताला लगाये जाने का भी किया विरोध

Jamshedpur News :

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में विभिन्न गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को तीन महीने के लिए रद्द किये जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. रेलवे बोर्ड द्वारा 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक कोहरे का हवाला देकर ट्रेन रद्द करने के निर्णय को सिख समुदाय ने मनमाना बताते हुए तत्काल प्रभाव से इसे वापस लेने की मांग की. कमेटी के पदाधिकारियों ने स्टेशन निदेशक सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट कहा कि एक सप्ताह के भीतर आदेश वापस नहीं लिया गया, तो सिख समाज टाटानगर स्टेशन पर बड़ा आंदोलन करेगा, जिसमें धरना, प्रदर्शन और रेल चक्का जाम जैसे कदम भी उठाये जायेंगे. ज्ञापन की प्रतियां रेल मंत्री, दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक को भी भेजी गयी है. प्रदर्शन के दौरान सिख समुदाय के लोगों ने ‘रेलवे प्रशासन हाय-हाय’ के नारे लगाये. स्टेशन निदेशक ने जलियांवाला बाग से संबंधित दिये गये ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचने का आश्वासन दिया.

वीआईपी पार्किंग के नाम पर इन और आउट गेट बंद करने पर भी नाराजगी

ट्रेन रद्द करने के विरोध में जुटी भीड़ उस समय और आक्रोशित हो गयी, जब स्टेशन पहुंचने पर उन्हें अपनी गाड़ियां मुख्य सड़क पर खड़ी करनी पड़ीं. स्टेशन प्रशासन ने वीआईपी पार्किंग के नाम पर आने-जाने वाले इन और आउट गेट पर ताला जड़ दिया था. इस पर न सिर्फ सिख समुदाय बल्कि अन्य समुदाय के लोग भी विरोध में शामिल हो गये. इसके बाद स्टेशन निदेशक कार्यालय के बाहर दोनों फैसलों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ. विरोध को देखते हुए स्टेशन निदेशक सुनील कुमार ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि वे मामले को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखेंगे और पार्किंग गेट से जुड़े विवाद का भी समाधान किया जायेगा.

प्रदर्शन में ये थे शामिल

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, चंचल सिंह, महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला, सलाहकार परविंदर सिंह सोहल, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, प्रधान बलदेव सिंह, प्रधान सुरेंद्र सिंह, प्रधान लखविंदर सिंह, प्रधान मलकीत सिंह, प्रधान जगजीत सिंह गांधी, प्रधान अवतार सिंह सोखी, प्रधान रविंद्र सिंह प्रधान, रणजीत सिंह माथारू, प्रधान महेंद्र पाल सिंह, प्रधान जरनैल सिंह, जोगिंदर सिंह समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है