Jamshedpur News : फुफेरे भाई तुषार पर शंभू लोहार की हत्या का केस दर्ज, आरोपी मोबाइल बंद कर फरार

Jamshedpur News : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में सोमवार रात शंभू लोहार (25 वर्ष) की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता सुखलाल लोहार के बयान पर फुफेरे भाई तुषार कर्मकार के खिलाफ केस दर्ज किया है.

By RAJESH SINGH | March 20, 2025 1:23 AM

तुषार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही पुलिस

Jamshedpur News :

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में सोमवार रात शंभू लोहार (25 वर्ष) की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता सुखलाल लोहार के बयान पर फुफेरे भाई तुषार कर्मकार के खिलाफ केस दर्ज किया है. वारदात के बाद से तुषार फरार है और उसका फोन भी बंद है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए शहर और बाहर लगातार छापेमारी कर रही है.घटना के वक्त शंभू अपनी फुआ के घर के कमरे में खटिया पर सो रहा था, तभी गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे, जहां तुषार सीढ़ी से तेजी से उतरता दिखा. शंभू के सीने में गोली लगी थी और वह खून से लथपथ पड़ा था. परिजन उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.पुलिस को घटना को लेकर परिजनों और दोस्तों से अलग-अलग बयान मिल रहे हैं. तुषार और शंभू के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने की बात भी सामने आ रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है