Jamshedpur news. नये वित्तीय वर्ष में टाटा पावर, टिनप्लेट, टीआरएफ में केक कटिंग

यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कार्य के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने को कहा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 2, 2025 12:30 AM

Jamshedpur news.

नये वित्तीय वर्ष के पहले दिन शहर की कई कंपनियों में केक कटिंग की गयी. टाटा पावर कंपनी में वित्तीय वर्ष के पहले दिन केक काटा गया. जिसमें टाटा पावर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, प्लांट हेड वासुदेव हांसदा, कुंदन कुमार, मनीष तिवारी, यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव ने केक कटिंग किया. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कार्य के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने की बात कहीं. टिनप्लेट डिवीजन में भी नये वित्तीय वर्ष पर केक कटिंग किया गया. कंपनी के इआइसी उज्ज्वल चक्रवर्ती, यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, महामंत्री मनोज कुमार, परविंदर सिंह सोहेल आदि मौजूद थे. टीआरएफ में एमडी उमेश कुमार सिंह और यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से केक कटिंग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है