Jamshedpur News : करनडीह : मां दुर्गा अपार्टमेंट में केबुल पंक्चर, 10 घंटे बिजली गुल

Jamshedpur News : करनडीह स्थित मां दुर्गा अपार्टमेंट में रविवार को बिजली आपूर्ति करीब 10 घंटे बाधित रही. सुबह करीब साढ़े 11 बजे ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर से अपार्टमेंट तक जाने वाली केबुल पंक्चर हो गयी.

By RAJESH SINGH | August 18, 2025 12:55 AM

11000 वोल्ट लाइन बैक मारने से कई फ्लैटवासियों के मीटर व उपकरण जले, लाखों का नुकसान

Jamshedpur News :

करनडीह स्थित मां दुर्गा अपार्टमेंट में रविवार को बिजली आपूर्ति करीब 10 घंटे बाधित रही. सुबह करीब साढ़े 11 बजे ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर से अपार्टमेंट तक जाने वाली केबुल पंक्चर हो गयी. इसी दौरान 11000 वोल्ट लाइन बैक मारने से कई फ्लैटवासियों के बिजली मीटर और घरेलू उपकरण जल गये. जिससे उपभोक्ताओं को लाखों रुपये का नुकसान हुआ.घटना के बाद करनडीह विद्युत सब डिवीजन की टीम मौके पर पहुंची और फॉल्ट सुधारने में जुट गयी. रात करीब सवा 9 बजे तक बी और सी ब्लॉक में आपूर्ति बहाल हो पायी थी, जबकि ए ब्लॉक की बिजली बहाल करने का कार्य देर रात तक विद्युत एसडीओ देवाशीष पात्रो के नेतृत्व में जारी था.

एमसीवी (अरेस्टर) की कमी बनी नुकसान की वजह

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अपार्टमेंट में एमसीवी (अरेस्टर) नहीं लगा था. इसी कारण केबुल पंक्चर के बाद बिजली बैक मारते ही कुछ ही सेकंड में 11000 वोल्ट का करंट दौड़ गया और उपभोक्ताओं के मीटर व उपकरण जलकर खराब हो गये.

तीन दिन पहले खराब हुआ था ट्रांसफॉर्मर

बताया गया कि तीन दिन पूर्व यहां लगा 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था. तब अस्थायी रूप से ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली आपूर्ति की जा रही थी. शनिवार को मरम्मत किया गया ट्रांसफॉर्मर फिर से लगाया गया और उसे सोमवार से चालू करना था. लेकिन उससे पहले ही ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर का केबुल पंक्चर हो गया.

वर्जन…

करनडीह में केबुल पंक्चर के कारण मां दुर्गा अपार्टमेंट में बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी. इसे दुरुस्त कर रात में आपूर्ति बहाल कर दी गयी. ऐसे हादसे अन्य अपार्टमेंट में न हों, इसके लिए सभी सोसाइटी को एमसीवी लगाने का निर्देश दिया जायेगा.

आनंद कौशिक, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडलB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है