Jamshedpur News : शहर में सांड़ का आतंक, अलग-अलग इलाके में 15 से अधिक लोगों को किया घायल
Jamshedpur News : शहर में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को अलग-अलग इलाकों में सांड़ों ने 15 से अधिक लोगों पर हमला कर दिया.
सरयू राय के फोन के बाद गंभीर रूप से घायल का टीएमएच में शुरू हुआ इलाज
टाटा जूलॉजिकल पार्क के लोग पहुंचे सांढ़ को काबू करने
Jamshedpur News :
शहर में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को अलग-अलग इलाकों में सांड़ों ने 15 से अधिक लोगों पर हमला कर दिया. इनमें चार घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) भेजा गया है. इन घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है और उन्होंने नगर निगम व प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. पहली घटना में मानगो शंकोसाई रोड नंबर पांच निवासी 66 वर्षीय आजादी साहू सुबह ठेला लेकर घर से निकले थे. दुर्गा मंदिर (रोड नंबर एक) के पास अचानक पीछे से आये सांड़ ने पीठ में सींग मारकर उन्हें जमीन पर पटक दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. थोड़ी देर बाद उसी सांड़ ने चंदेश्वर प्रसाद गुप्ता पर हमला कर दिया, जिससे उनकी हालत गंभीर है. विधायक सरयू राय की पहल पर उन्हें टीएमएच में दाखिल कराया गया है. घायलों में अन्नी की माता, गुनाराम टुडू व अन्य शामिल हैं. इसके अलावा मानगो मून सिटी निवासी 52 वर्षीय छवि मैथी अपने बच्चे को ट्यूशन से लेने जा रही थीं, तभी राजीव पथ के पास सांड़ ने उन्हें उठाकर पटक दिया. वह चलने-फिरने में असमर्थ हैं और एमजीएम में भर्ती हैं. इसी बीच एक अन्य व्यक्ति भी सांड़ के हमले का शिकार हुआ, जिसकी हालत गंभीर बतायी गयी है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे टीएमएच रेफर किया गया. डिमना रोड इलाके के शंकोसाई रोड नंबर-1 से लेकर रोड नंबर-5 तक, संजय पथ से लेकर लक्ष्मण नगर तक सांड़ ने आतंक मचाया. विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने बताया कि सांड़ दोपहर साढ़े 12 बजे से ही इधर से उधर दौड़ रहा था. दोपहर डेढ़ बजे के बाद वह उग्र हो गया. उसने लोगों को मारना शुरू किया. इसी क्रम में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गये.मानगो निगर निगम और वन विभाग ने सांढ़ को पकड़ने से किया इनकार
सांड़ को पकड़ने के लिए सबसे पहले स्थानीय लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे. मानगो नगर निगम के लोगों ने यह कहते हुए हाथ खड़ा कर दिया कि उनके पास इसका कोई जुगाड़ नहीं है. फिर लोग वन विभाग के पास पहुंचे. वन विभाग के लोगों ने उनसे कहा कि अगर कोई जंगली जानवर होता, तो उसे पकड़ने का प्रयास करते, यह सांड़ है. इसे हमलोग नहीं पकड़ सकते हैं. फिर स्थानीय लोगों ने शाम में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को फोन किया. श्री राय ने अपने जनसुविधा प्रतिनिधि पिंटू सिंह को फोन किया और फिर टीएमएच और टाटा जूलॉजिकल पार्क के अफसरों से बात की. उनके निर्देश पर टाटा जूलॉजिकल पार्क के लोग सांड़ को काबू में करने के लिए इलाके में पहुंच चुके थे.घायलों का इलाज कराने में इन लोगों ने की मदद
गंभीर रूप से घायल चंदेश्वर प्रसाद गुप्ता को टीएमएच में दाखिल कराया गया है. पिंटू सिंह ने बताया कि जीतेंद्र साव नामक व्यक्ति ने एमजीएम में लोगों का इलाज कराने में जरूरी मदद की. उनकी मदद से ही लोगों का इलाज हुआ. कई लोगों को दवा-पट्टी करके छुट्टी दे दी गयी. इसके अलावा संतोष भगत, टुनटुन सिंह , संजय शर्मा और रवि गोराई आदि ने भी काफी मदद की.जमशेदपुर और मानगो में सांढ़ पकड़ने के लिए टीम बनेगी
जमशेदपुर अक्षेस और मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि मानगो में साड़ द्वारा कई लोगों को मारकर घायल करने की सूचना मिली थी, तब टाटा स्टील यूआइएसएल के पदाधिकारी से बात कर टाट स्टील जूलॉजिकल पार्क की एक टीम को तुरंत मानगो भिजवाया था. मानगो नगर निगम के अलावा जमशेदपुर अक्षेस में आवारा पशु-जानवर की धड़-पकड़ के लिए जल्द इनफोर्समेंट टीम का गठन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
