Jamshedpur News : अधिवक्ता बैद्यनाथ उपाध्याय पर हमला के दोनों आरोपियों को कोर्ट परिसर में वकीलों ने जमकर पीटा

मानगो डिमना के समीप अधिवक्ता सह भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष बैद्यनाथ उपाध्याय पर हमला करने वाले दोनों आरोपी (सुमित बेग और गुहीराम सिंह) की कोर्ट परिसर के अंदर पुलिस कस्टडी में अधिवक्ताओं ने मंगलवार दोपहर जमकर पिटाई कर दी.

By RAJESH SINGH | September 3, 2025 12:34 AM

पुलिस कस्टडी में थे दोनों आरोपी, क्यूआरटी ने पहुंचकर दोनों की बचायी जान

एमजीएम पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर कोर्ट में प्रस्तुत करने आयी थी

कोर्ट में प्रवेश करने से पहले बरामदा में आरोपियों पर नजर पड़ते ही टूट पड़े अधिवक्ता, मुकदर्शक बनी रही एमजीएम पुलिस

ये भी हुआ

हो-हंगामा बढ़ने पर जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अपने कोर्ट से बाहर निकले, मामले को गंभीरता से लिया

घटना का वीडियो बनाने वाले युवक व युवा अधिवक्ता को वकीलों ने पकड़ा, युवक की पिटाई की और युवा अधिवक्ता को फटकार लगायी

कोर्ट परिसर में फोटो लेने व रिकार्डिंग करने पर जतायी आपत्ति, मोबाइल से फोटो व वीडियो को डिलीट करवाकर छोड़ा

Jamshedpur News :

मानगो डिमना के समीप अधिवक्ता सह भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष बैद्यनाथ उपाध्याय पर हमला करने वाले दोनों आरोपी (सुमित बेग और गुहीराम सिंह) की कोर्ट परिसर के अंदर पुलिस कस्टडी में अधिवक्ताओं ने मंगलवार दोपहर जमकर पिटाई कर दी. यह घटना उस वक्त घटी, जब एमजीएम पुलिस दोनों आरोपियों को जमशेदपुर कोर्ट के प्रथम तल्ले पर स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी डीआर तिर्की के कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए लेकर आयी थी. इधर, न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में प्रवेश से पहले बरामदा में खड़े आरोपियों पर अधिवक्ताओं की नजर पड़ गयी, फिर क्या था… सभी अधिवक्ता दोनों आरोपियों पर टूट पड़े. पुलिस मुकदर्शक बनी रही. पुलिस व दर्जनों अधिवक्ताओं की मौजूदगी में आठ-दस अधिवक्ताओं ने दोनों आरोपियों को लात-घूसों से अधमरा कर दिया. हो-हंगामा के बीच क्यूआरटी को बुलानी पड़ी.

क्यूआरटी दोनों आरोपियों को अधिवक्ताओं के चंगुल से बचायी. हो-हंगामा बढ़ने पर जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, रजिस्ट्रार, न्यायिक दंडाधिकारी अपने-अपने कोर्ट से बाहर निकले और घटना की जानकारी ली. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला जज ने पुलिस कस्टडी में आरोपी की पिटाई की पुनरावृति नहीं हो, यह सुनिश्चत करने को कहा. इधर, घटना के बाद दोनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई, कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया. दोनों आरोपियों के विरुद्ध एमजीएम थाना के एएसआइ अमर सिंह राठौर के बयान पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, नाजायज मजमा लगाकर रोड जाम करने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में सोमवार को केस दर्ज किया गया. हालांकि इस मामले में अधिवक्ता बैद्यनाथ उपाध्याय की ओर से कोई शिकायत अबतक दर्ज नहीं करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है