Jamshedpur news. कदमा : पशु से लदी बोलेरो कार पलटी, हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने चालक व सहयोगी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
धराये चालक व सहयोगी के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना में भी की नारेबाजी
Jamshedpur news.
कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव सती घाट के पास मंगलवार को तड़के बालेरो में पशु लेकर जा रही बोलेरो कार बेकाबू होकर पलट गयी. हादसे के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता जुट गये. कार्यकर्ताओं ने बोलेरो चालक ओडिशा के रायरंगपुर निवासी शेख तसलीम और उसके साथी हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती निवासी एहसान अली की पिटाई कर दी. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर कदमा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं में वाहन से 10 पशु को बाहर निकाला, जिसे गोशाला भेजा गया. इधर, पुलिस शेख तसलीम और एहसान अली को पकड़ कर थाना ले गयी. वहीं वाहन भी जब्त कर थाना ले गयी. इधर मंगलवार को वाहन चालक व उसके साथी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता कदमा थाना पहुंचे. थाना परिसर में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. इस मौके पर भाजपा नेता द्विपल बिस्वास,आदित्य वर्मा, राहुल दुबे, बलराम, चिंटू सिंह, समाजसेवी बृजेश सिंह (मुन्ना) समेत अन्य मौजूद थे.वाहन मालिक व पशु तस्कर कपाली के राजा के खिलाफ भी केस दर्ज
इस मामले में कदमा थाना में पदस्थापित एएसआइ रमेश राम के बयान पर गिरफ्तार ओडिशा के रायरंगपुर निवासी शेख तसलीम, उसके साथी हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती निवासी वर्तमान में कपाली में रह रहे एहसान अली, वाहन मालिक रायरंगपुर निवासी विक्की, कपाली में पशु तस्कर व बुचरखाना संचालक राजा के खिलाफ प्रतिबंधित पशु की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक रायरंगपुर से बोलेरो कार में पशु को कपाली ले जा रहे थे. इस मामले में कार मालिक व बूचरखाना संचालक राजा की तलाश की जा रही है. फिलहाल दोनों फरार है. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार शेख तसलीम और एहसान अली से पूछताछ के बाद शाम में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
