Annual Sports day of Sdsm Schoo of Excellence : मून फैमिली बना ओवरऑल चैंपियन

जमशेदपुर. एसडीएस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की 28वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को सुमंत मूलगावकर स्टेडियम, टेल्को में आयोजित किया गया.

By NESAR AHAMAD | December 15, 2025 8:25 PM

जमशेदपुर. एसडीएस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की 28वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को सुमंत मूलगावकर स्टेडियम, टेल्को में आयोजित किया गया. इसमें मून फैमिली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. ट्री व माउंटेन फैमिली संयुक्त रूप से उपविजेता बना. सुपर सीनियर बालक व बालिका वर्ग में क्रमश: आदित्य रंजन व शिखा कुमारी बेस्ट एथलीट बने. सीनियर बालक वर्ग में मनमोहन कुमार भट्ट मिश्रा व सीनियर बालिका वर्ग में अस्तुति सलोनी को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. जूनियर वर्ग में ओमकार नंदा व यस्मिता सोरेन बेस्ट एथलीट बने. क्लाउट फैमिली को बेस्ट मार्च पास्ट के खिताब से नवाजा गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के चेयरमैन दिवाकर सिंह, प्राचार्या मौसमी दास व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है