Jamshedpur News : युवती के शव की हुई पहचान, अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज

Jamshedpur News : बिरसानगर में सुवर्णरेखा नदी में मिली युवती के शव की पहचान हो गयी है. मृतका नाजिया कपाली की रहने वाली है.

By RAJESH SINGH | July 26, 2025 1:44 AM

Jamshedpur News :

बिरसानगर में सुवर्णरेखा नदी में मिली युवती के शव की पहचान हो गयी है. मृतका नाजिया कपाली की रहने वाली है. इस संबंध में मृतका की मां सबीना परवीन के बयान पर बिरसानगर थाना में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार मृतका की मां ने बताया कि उसने नाजिया को दो वर्ष की उम्र से पाला है. गुरुवार को घर से वह कब निकली, इसकी जानकारी नहीं है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया. मालूम हो कि गुरुवार को मानगो छोटा पुल से युवती ने नदी में छलांग लगा दी थी. युवती ने अपनी सैंडल व कपड़ा पुल पर ही छोड़ दी थी. गुरुवार की देर शाम नाजिया का शव बिरसानगर में पुलिस ने बरामद किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है