Jamshedpur News : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित

Jamshedpur News : झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर कैंपस में रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | November 23, 2025 1:12 AM

Jamshedpur News :

झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर कैंपस में रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू डॉ. किश्वर आरा ने किया. उन्होंने छात्राओं को रक्तदान के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि रक्तदान समाज के लिए जीवनदायिनी आशा है और युवाओं की इसमें बढ़ती भागीदारी उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरुकता को दर्शाती है. शिविर में विश्वविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और काफी संख्या में छात्राओं ने रक्तदान किया. हालांकि अंतिम रूप से कितने यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, इसकी जानकारी विवि प्रबंधन द्वारा नहीं दी गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुल सचिव डॉ. सलोमी कुजूर, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ग्लोरिया पूर्ति, एनएसएस ऑफिसर डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. छगनलाल अग्रवाल, एनसीसी ऑफिसर प्रीति सोनकर के साथ ही एनएसएस और एनसीसी की स्वयंसेविकाओं का अहम योगदान था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है