Jamshedpur News : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर गोलमुरी में रक्तदान शिविर 25 को

Jamshedpur News : भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शुक्रवार को पोस्टर विमोचन किया.

By RAJESH SINGH | December 13, 2025 1:09 AM

भाजपा नेता दिनेश कुमार ने किया पोस्टर विमोचन, लोगों से भागीदारी की अपील

Jamshedpur News :

भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शुक्रवार को पोस्टर विमोचन किया. भाजपा नेता दिनेश कुमार विगत 22 वर्षों से 25 दिसंबर को यह आयोजन करते आ रहे हैं. रक्तदान शिविर 25 दिसंबर को गोलमुरी स्थित केबुल वेलफेयर क्लब में आयोजित होगा. सुबह नौ से शाम पांच तक रक्तदान किया जा सकेगा. पोस्टर जारी करते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि अटलजी ने जीवनभर मानवता और सेवा को सर्वोच्च स्थान दिया. उसी प्रेरणा को ग्रहण कर उनकी जयंती पर रक्तदान करना, रक्त की हर बूंद किसी जरूरतमंद के लिए जीवनदान बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान कर इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें. पोस्टर विमोचन के दौरान दिनेश कुमार, अमरजीत सिंह राजा, प्रोबिर चटर्जी राणा, अशोक सामंता, बंटी अग्रवाल, आर राकेश राव, लक्ष्मण बेहरा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है