Jamshedpur News : बागुनहातु आदिवासी हो समाज का रक्तदान शिविर 3 अगस्त को

Jamshedpur News : बागुनहातु स्थित आदिवासी हो समाज भवन में रविवार को शिवचरण बारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | July 6, 2025 7:11 PM

Jamshedpur News :

बागुनहातु स्थित आदिवासी हो समाज भवन में रविवार को शिवचरण बारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें तय किया गया कि विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में 3 अगस्त को बागुनहातु हो समाज भवन प्रांगण में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. आदिवासी हो समाज के अध्यक्ष-शिवचरण बारी ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य समाज में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाना एवं जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है. साथ ही समाज की नयी पीढ़ी को सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस अवसर पर राजा तुबिद, विक्रम हेंब्रम, संजय बोदरा, सरस्वती सावैयां, शबनम देवगम, नायक बानरा, राजू गुईया, पंकज सुंडी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है