Jamshedpur News : प्रखंड प्रमुख व पंस सदस्यों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया विरोध

Jamshedpur News : जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख समेत 55 पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों ने आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का पुरजोर विरोध किया.

By RAJESH SINGH | November 23, 2025 1:05 AM

आनन-फानन में अव्यवस्थित तरीके से शिविर के आयोजन का आरोप

प्रखंड प्रमुख व पंचायत समिति सदस्य मंगलवार को उपायुक्त से मिलेंगे और अपनी मांगों से करायेंगे अवगत

जमशेदपुर प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख व पंचायत समिति सदस्यों ने की बैठक

Jamshedpur News :

जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख समेत 55 पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों ने आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का पुरजोर विरोध किया. शनिवार को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रमुख पानी सोरेन की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक हुई. इसमें सरकार आपके द्वार कार्यकम, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की फॉर्म की अवैध बिक्री, कार्यक्रम स्थल में अव्यवस्था की स्थिति आदि मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया. प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के नाम पर केवल जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. शिविरों में मंईयां सम्मान योजना का आवेदन जमा, तो लिया जा रहा है. लेकिन उसकी ऑन द स्पॉट कंप्यूटर में इंट्री नहीं हो रही है. केवल एक रजिस्टर में नाम लिखा जा रहा है. आवेदन को जमा करने के बाद किसी तरह की कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है. इतना ही नहीं आवेदन में संलग्न कागजातों की जांच-पड़ताल भी नहीं की जा रही है. जिससे यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में फिर ऊहापोह की स्थिति बनेगी. उन्होंने कहा कि आवेदन को ट्रैकिंग के लिए सिस्टम डेवलप किया जाना चाहिए, ताकि आवेदक अपने-अपने पंचायत क्षेत्र से ही आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी ले सकें. बिना किसी प्लानिंग के ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. शुक्रवार की शाम में शिविर आयोजन की तारीख में बदलाव कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा होनी चाहिए थी. लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों को आयोजन के बारे में जानकारी देना भी जरूरी नहीं समझा गया. उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा ने कहा कि पंचायतों को विकास के लिए फंड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसके विपरीत सेवा का अधिकार सप्ताह के नाम पर पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. सरकार आपके द्वार के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. इस शिविर से जनता को कोई फायदा होने वाला नहीं है. बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार को उपायुक्त से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा जायेगा. उसके बाद व्यवस्थित तरीके से शिविर का आयोजन नहीं होता है, तो पंचायत प्रतिनिधि प्रखंड विकास कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे.

बैठक में प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिवकुमार हांसदा, सत्यवीर सिंह बग्गा, मनोज यादव, रुद्रा मुंडा, सुनील गुप्ता, सुशील कुमार यादव, दीपू सिंह, जसमीन गुड़िया, साकरो सोरेन, संगीता पात्रो, मनीषा हाईबुरु, रुक्मणी टुडू, सुषमा जोरा समेत काफी संख्या में पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है