Blind zonal football tournament at jrd tata sports complex: जेआरडी में जोनल ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, झारखंड की दोनों टीम हारी
जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार से नॉर्थ और सेंट्रल जोन ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई.
जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार से नॉर्थ और सेंट्रल जोन ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. इंडिया ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन व झारखंड ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर समाजसेवी पूर्वी घोष, सचिन कुमार सिंह, गणेश राव, शिवशंकर सिंह, डॉ अनुराधा अग्रवाल, डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल, और बंटी सिंह मौजूद थे. महिला वर्ग के पहले मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने झारखंड को 3-0 से हराया. दूसरे मैच में उत्तराखंड की टीम ने हरियाणा को 2-0 से शिकस्त दी. महिला वर्ग के अंतिम मैच में उत्तराखंड की टीम ने पश्चिम बंगाल को हराया. पुरुष वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने झारखंड को 19-0 से हराया. मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 14-0 से मात दी. पश्चिम बंगाल ने दिल्ली को शिकस्त दी.पुरुष वर्ग में कुल आठ व महिला वर्ग में सात टीम हिस्सा ले रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
