Jamshedpur news. भाजपा नेता दिनेश कुमार ने आवास पर फहराया तिरंगा

आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 13, 2025 6:00 PM

Jamshedpur news.

पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बुधवार को अपने आवास पर तिरंगा ध्वज फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तिरंगा सिर्फ हमारे राष्ट्र का प्रतीक नहीं, बल्कि यह हमारे स्वाभिमान, एकता और बलिदान की पहचान है. इसे ऊंचा रखना हर भारतीय का कर्तव्य है. उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने घर, प्रतिष्ठान और कार्यालय पर तिरंगा अवश्य फहराएं तथा तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड कर अभियान को सफल बनायें. दिनेश कुमार ने कहा कि तिरंगे का सम्मान और उसे हर घर तक पहुंचाना स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. इस दौरान उनके साथ प्रोबिर चटर्जी राणा, अशोक सामंता, लक्ष्मण बेहरा, मोहम्मद नौशाद समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है