Jamshedpur News : बिष्टुपुर : भाजपा नेता ने रामदास भट्ठा में 10 लाभुकों को सौंपे पेंशन प्रमाणपत्र

Jamshedpur News : भाजपा के बिष्टुपुर मंडल के महामंत्री सन्नी सिंह ने बुधवार को 10 महिलाओं और पुरुषों के बीच वृद्धा पेंशन प्रमाणपत्र का वितरित किया.

By RAJESH SINGH | August 28, 2025 1:14 AM

Jamshedpur News :

भाजपा के बिष्टुपुर मंडल के महामंत्री सन्नी सिंह ने बुधवार को 10 महिलाओं और पुरुषों के बीच वृद्धा पेंशन प्रमाणपत्र का वितरित किया. रामदास भट्ठा में स्व. संजय सिंह सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पांच महिलाओं को पेंशन का प्रमाणपत्र दिया. सन्नी सिंह ने कहा कि केंद्र और झारखंड सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए जो योजनाएं चला रही हैं, अगर उन्हें उन योजनाओं को समझने में कोई दिक्कत हो, तो वो उनसे संपर्क कर सकती हैं. इस अवसर पर राहुल गुप्ता, किट्टू सिंह, प्रवीण ठाकुर, आशीष, बिच्छा राव, विक्रम, राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है