Jamshedpur News : अस्पतालों में कोरोना जागरुकता को लेकर लगाये जा रहे बैनर व पोस्टर

Jamshedpur News : देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद जमशेदपुर जिले में अलर्ट जारी किया गया है.

By RAJESH SINGH | June 2, 2025 1:27 AM

Jamshedpur News :

देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद जमशेदपुर जिले में अलर्ट जारी किया गया है. सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने सभी सरकारी, निजी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. एमजीएम अस्पताल प्रशासन ने कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. अस्पताल के उपाधीक्षक नकुल चौधरी ने बताया कि नये और पुराने दोनों अस्पताल परिसरों में कोरोना से जुड़ी जागरुकता बढ़ाने के लिए बैनर और पोस्टर लगाये जा रहे हैं. इन पोस्टरों में कोरोना के लक्षण, बचाव के उपाय और जरूरी सावधानियों की जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही डॉक्टरों को भी मरीजों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि लोग सतर्क रहें और संक्रमण से बचाव कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है