Jamshedpur News : बालीगुमा के भूपिंदर ने पास की जेपीएससी परीक्षा, बने पुलिस उपाधीक्षक

Jamshedpur News : बालीगुमा स्थित साईं कॉम्प्लेक्स निवासी भूपिंदर सिंह ने जेपीएससी की परीक्षा पास कर ली है. वे पुलिस उपाधीक्षक के पद पर योगदान देंगे.

By RAJESH SINGH | July 27, 2025 7:06 PM

सीजीपीसी व साकची गुरुद्वारा कमेटी ने किया भूपिंदर की उपलब्धि और समर्पण का सम्मान

Jamshedpur News :

बालीगुमा स्थित साईं कॉम्प्लेक्स निवासी भूपिंदर सिंह ने जेपीएससी की परीक्षा पास कर ली है. वे पुलिस उपाधीक्षक के पद पर योगदान देंगे. 31 वर्षीय भूपिंदर सिंह ने संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया है. दूसरे प्रयास में उन्होंने झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) परीक्षा में 56वां रैंक हासिल किया. बालीगुमा स्थित साईं कॉम्प्लेक्स निवासी भूपिंदर सिंह के माता-पिता का स्वर्गवास उनकी छोटी उम्र में ही हो गया था, इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लक्ष्य को हासिल किया. इस उपलब्धि पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह व साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान निशान सिंह के नेतृत्व भूपिंदर सिंह का अभिनंदन किया. सीजीपीसी कार्यालय में चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, साकची कार्यालय में आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू समेत कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. भूपिंदर सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गवासी माता-पिता, भाई-बहन, मित्र अरविंद और लव को दिया. कहा कि वे प्रशिक्षण के लिए हजारीबाग जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है