Jamshedpur News : बागबेड़ा : मारपीट कर मोबाइल छीना, दो गिरफ्तार

Jamshedpur News : बागबेड़ा थानांतर्गत लाल बिल्डिंग के पास युवक से मारपीट कर मोबाइल छिनतई मामले के दो आराेपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By RAJESH SINGH | November 20, 2025 1:29 AM

Jamshedpur News :

बागबेड़ा थानांतर्गत लाल बिल्डिंग के पास युवक से मारपीट कर मोबाइल छिनतई मामले के दो आराेपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार होने वालों में गांधी नगर निवासी आकाश कुमार मिश्रा और बिट्टू साव शामिल है. पुलिस ने उनके पास से छीने गये मोबाइल को भी बरामद किया है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया. इस मामले में बजरंग टेकरी निवासी अमरेश चंद्रवंशी ने आकाश कुमार मिश्रा, बिट्टू साव और बादल मिश्रा के खिलाफ मारपीट कर मोबाइल छिनतई का केस दर्ज कराया था. घटना मंगलवार रात की है. पुलिस ने बताया कि अमरेश चंद्रवंशी बागबेड़ा की ओर से पैदल फोन पर बात करते हुए स्टेशन की ओर जा रहे थे. उसी दौरान तीनों बदमाश आये और उससे मोबाइल छीनने लगे. जब उन्होंने उन सभी का विरोध किया, तो मारपीट कर मोबाइल छीनकर फरार हो गये.

बागबेड़ा : मारपीट का फरार आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर.

बागबेड़ा में मारपीट कर जख्मी करने के फरार आरोपी अरुण प्रसाद को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. अरुण को पुलिस कई दिनों से खोज रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है