Jamshedpur News : बागबेड़ा : पोपो मुंडा पर फायरिंग के दो आरोपी पिस्तौल व गोली के साथ गिरफ्तार

Jamshedpur News : बागबेड़ा गांधीनगर में पोपो मुंडा पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. जिसमें एक नाबालिग शामिल है.

By RAJESH SINGH | September 27, 2025 1:18 AM

बदला लेने के उद्देश्य से मारी थी गोली

Jamshedpur News :

बागबेड़ा गांधीनगर में पोपो मुंडा पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. जिसमें एक नाबालिग शामिल है. शुक्रवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपी बागबेड़ा गांधीनगर निवासी बादल समासी उसी बस्ती में रहता है, जहां पोपो मुंडा रहता है. गिरफ्तार युवक के पास से फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल और एक मैग्जीन बरामद की गयी है. गिरफ्तार बादल पूर्व में चोरी के एक केस में जेल जा चुका है. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि पोपो मुंडा अक्सर उसे अपमानित किया करता था. इसके अलावा करीब दो माह पूर्व बादल के साथ मारपीट भी की थी. उसी का बदला लेने के उद्देश्य से फायरिंग की थी. गिरफ्तार बादल को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को संप्रेक्षण गृह भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है