profilePicture

मानगो में विधायक प्रतिनिधियों पर हमला, थाने में की लिखित शिकायत

जदयू विधायक सरयू राय के विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत, नीरज सिंह ने कांग्रेस नेता गोपाल यादव के खिलाफ मारपीट करने, 15 हजार नगद सहित सोने का चैन छिनतई करने की शिकायत मानगो थाना में की है.

By ASHOK JHA | May 12, 2025 10:02 PM
मानगो में विधायक प्रतिनिधियों पर हमला, थाने में की लिखित शिकायत

कांग्रेस नेता गोपाल पर 15 हजार नगद सहित चेन छिनतई का आरोप

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

उलीडीह के विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत और स्वास्थ्य प्रतिनिधि नीरज सिंह ने जवाहरनगर, रोड नंबर-15, सहारा सिटी निवासी गोपाल यादव के खिलाफ मारपीट, 15 हजार नगद सहित सोने की चेन की छिनतई कर लेने की लिखित शिकायत मानगो थाना में की है. शिकायत में बताया कि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते नीरज सिंह, अमित शर्मा और संतोष भगत सोलर एलइडी लगवाने को लेकर क्षेत्र का निरीक्षण करने जा रहे थे. जवाहरनगर, रोड नंबर-15 निवासी गोपाल यादव ने उन्हें देखकर अपनी गाड़ी रोकी और गाली-गलौज करने लगे. गोपाल यादव के साथ अन्य तीन लोग भी थे. सभी ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े होने की बात कही और गाली देते हुए कार से लाठी निकालकर हमला कर दिया. मारपीट के क्रम में नीरज सिंह के गर्दन से सोने की चेन छीन लिया और पैंट के पॉकेट से 15 हजार रुपये नगद निकाल लिये. जाते-जाते धमकी दी कि थाना में जाओगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. घटना की सूचना मिलने पर जदयू एवं भाजपा कार्यकर्ता मानगो थाना पहुंचे. सभी ने गोपाल यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

इस मौके पर भाजपा नेत्री प्रीति सिन्हा, जदयू महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अमृता मिश्रा, सुनीता सिंह, प्रभा सिंह, पप्पू सिंह, अमरेंद्र पासवान, आफताब अहमद सिद्दीकी, निसार अहमद, भवानी सिंह, आकाश साह, भोला पांडेय, रजन राजपूत समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version