शिक्षा निकेतन की टीम ने अरसलान ने बिखेरी चमक

जमशेदपुर. शिक्षा निकेतन की टीम ने टेल्को मैदान में खेले गये जेएससीए स्कूल लीग के एक मैच में विग इंग्लिश स्कूल को आठ विकेट से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 7:41 PM

जमशेदपुर. शिक्षा निकेतन की टीम ने टेल्को मैदान में खेले गये जेएससीए स्कूल लीग के एक मैच में विग इंग्लिश स्कूल को आठ विकेट से हराया. विग स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.5 ओवर में दस विकेट पर 79 रन बनाये. आयुष सिंह ने 36 रनों की पारी खेली. शिक्षा निकेतन के अरसलान अहमद ने तीन विकेट लिये. जवाब शिक्षा निकेतन की टीम 12.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर मैच जीत लिया. शुभम प्रधान ने 24 रन बनाये. अरसलान अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है