Jamshedpur News : क्षेत्र में वर्चश्व को लेकर मारपीट के बाद अरमान ने की थी फायरिंग, एक गिरफ्तार

Jamshedpur News : जुगसलाई थानांतर्गत मिल्लत नगर जावेद होटल के पास रविवार की रात पुरानी रंजिश और वर्चश्व को लेकर हुई मारपीट व फायरिंग मामले में पुलिस ने अरमान बच्चा उर्फ राज को गिरफ्तार किया है.

By RAJESH SINGH | October 17, 2025 1:16 AM

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया- रिमांड पर लेकर की जायेगी पूछताछ

Jamshedpur News :

जुगसलाई थानांतर्गत मिल्लत नगर जावेद होटल के पास रविवार की रात पुरानी रंजिश और वर्चश्व को लेकर हुई मारपीट व फायरिंग मामले में पुलिस ने अरमान बच्चा उर्फ राज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से फायरिंग में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. उक्त जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. सिटी एसपी ने बताया कि दोनों गुट के बीच 2023 से विवाद चल रहा है. इस मामले को लेकर पूर्व में भी झगड़ा हुआ है. इसके अलावे दोनों गुट क्षेत्र में अपना अपना वर्चश्व जमाना चाहता है. बीते रविवार को पूर्व के विवाद को लेकर दोनों गुट में मारपीट हुई. मारपीट के बाद अरमान ने ही ताबड़तोड़ दो-तीन राउंड फायरिंग की थी. सिटी एसपी ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. अरमान हथियार कहां से लाया, कौन हथियार सप्लाई करता है, इसके बारे में रिमांड पर लेकर जानकारी ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है