Jamshedpur News : एएनएम को एनसीडी डेटा एंट्री की जिम्मेदारी, दी गयी ट्रेनिंग
Jamshedpur News : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए अब एनसीडी (नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज) पोर्टल का इस्तेमाल और तेज होगा.
Jamshedpur News :
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए अब एनसीडी (नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज) पोर्टल का इस्तेमाल और तेज होगा. पोर्टल के माध्यम से रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर रोगियों के आंकड़े दर्ज कर उनकी निगरानी की जा रही है, ताकि जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सटीक रिपोर्ट उपलब्ध हो सके. इस उद्देश्य से जिले के सभी एएनएम को डेटा एंट्री की ट्रेनिंग दी गयी है. सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि एएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मी नये मिले रोगियों की पूरी जानकारी पोर्टल में दर्ज करेंगे. इसमें जांच के परिणाम, इलाज की स्थिति और फॉलो-अप की जानकारी शामिल होगी. सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में हर माह बड़ी संख्या में लोगों की जांच की जाती है और उनका उपचार स्थानीय स्तर पर ही किया जाता है. सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में इन बीमारियों की जांच की सुविधा उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
