Jamshedpur News : सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला निजी कंपनी का अकांटेंट गिरफ्तार

आदित्यपुर में एक निजी कंपनी में बतौर अकाउंटेट कार्यरत कदमा रामनगर रोड नंबर-2 निवासी प्रसन्नजीत नाहा कई लोगों को एग्रिकल्चर, माइनिंग और जीएसटी विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये की वसूली करता था.

By RAJESH SINGH | September 3, 2025 12:37 AM

एग्रिकल्चर, माइनिंग और जीएसटी विभाग में नौकरी लगाने का देता था झांसा

घर से सात ऑफर लेटर, विभाग का मुहर जब्त

वह अबतक लोगों से नौ लाख रुपये की ठगी कर चुका है

Jamshedpur News :

आदित्यपुर में एक निजी कंपनी में बतौर अकाउंटेट कार्यरत कदमा रामनगर रोड नंबर-2 निवासी प्रसन्नजीत नाहा कई लोगों को एग्रिकल्चर, माइनिंग और जीएसटी विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये की वसूली करता था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने प्रसन्नजीत नाहा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके घर से सात ऑफर लेटर के अलावा तीनों विभागों का नकली सरकारी मुहर भी जब्त की है. मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार प्रसन्नजीत नाहा सरकारी विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से नौ लाख रुपये की ठगी कर चुका है. वह खुद एक निजी कंपनी में बतौर अकाउंटेट का काम करता है. वह जिस कंपनी में पूर्व में कार्यरत था, उक्त कंपनी के भी एक एचआर से उसने रुपये लिया था. शिकायत मिलने पर कदमा थाना प्रभारी आलोक कुमार की अगुवाई में टीम गठित कर प्रसन्नजीत नाहा के घर में छापामारी कर फर्जी ऑफर लेटर, स्टाम्प और एक लैपटॉप जब्त किया गया है. प्रसन्नजीत नाहा गूगल के माध्यम से पूर्व के परीक्षा के प्रश्नपत्र को अभ्यर्थियों को भेज कर साजिश के तहत ऑनलाइन परीक्षा दिलवाता था. उसके बाद फर्जी ऑफर लेटर भी दिया था. इस मामले में सुंदरनगर जोड़ाडीह निवासी दिशा महतो ने कदमा थाना में प्रसन्नजीत नाहा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. गिरफ्तार प्रसन्नजीत नाहा ने दिशा महतो से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 1.70 लाख रुपये लिया था.

किस-किस से लिये रुपये

प्रसन्नजीत ने सुंदरनगर की दिशा महतो से 1.70 लाख रुपये, दिशा के पति आकाश महतो से 1.90 लाख रुपये, भाई शुभम महतो से 1.50 लाख रुपये. बारीडीह की रिचा कुमारी से 1.18 लाख रुपये, निलिमा महतो से 70 हजार रुपये. घाटशिला की प्रिया महतो से 1.10 लाख रुपये, पलामू के उदय कुमार ठाकुर से 1.10 लाख रुपये लिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है