गैंगस्टर के भाई अमलेश सिंह को चोरी के केस में छह माह की सजा

गैंगस्टर के भाई अमलेश सिंह को चोरी के केस में छह माह की सजा, लेकिन सजा से ज्यादा काट लेने पर छोड़ा

By KUMAR ANAND | April 21, 2025 11:36 PM

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर सीजेएम विशाल गौरव के कोर्ट ने सोमवार को गैंगस्टर अखिलेश सिंह के बड़े भाई अमलेश सिंह को चोरी का मोबाइल रखने के मामले में दोषी मानते हुए छह माह की सजा सुनायी है. अमलेश सिंह को जिस केस में सजा सुनायी गयी, उस केस में वह छह माह से ज्यादा वक्त जेल में काट चुके हैं. इस कारण उन्हें छोड़ दिया गया. मालूम हो कि 12 साल पूर्व 10 अक्तूबर 2013 को साकची एमजीएम अस्पताल स्थित कैदी वार्ड में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने अमलेश सिंह के पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है