अमित सिंंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 18 मई से

स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से कदमा लिंक रोड स्थित एलआइसी मैदान में द्वितीय अमित सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 मई से किया जायेगा.

By Prabhat Khabar | May 12, 2024 11:01 PM

जमशेदपुर. स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से कदमा लिंक रोड स्थित एलआइसी मैदान में द्वितीय अमित सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 मई से किया जायेगा. इसमें कुल 12 टीमें हिस्सा लेगी. टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में इम्पैक्ट प्लेयर रूल भी लागू होगा. 12 टीमोंं को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा जायेगा. ग्रुप स्टेज से दो-दो टीमें क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी. इस टूर्नामेंट में राज्य भर के रणजी खिलाड़ी भी अलग-अलग टीमें से खेलते हुए नजर आयेंगे. उक्त जानकारी राहुल कुमार उर्फ जिला (9430772583) ने दी. प्रतियोगिता का फिक्सचर जल्द ही जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version