Jamshedpur News : जनहित से जुड़े सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर होंगे पूरे : पूर्णिमा साहू

Jamshedpur News : बारीडीह में बुधवार को विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने लगभग 38 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया.

By RAJESH SINGH | November 20, 2025 1:27 AM

बारीडीह में विधायक पूर्णिमा साहू ने 38 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास

Jamshedpur News :

बारीडीह में बुधवार को विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने लगभग 38 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें सिदगोड़ा स्थित आंध्रा संगम क्लब की मरम्मत, सिदगोड़ा बारा फ्लैट के पूर्वी छोर पर संथाल जाहेर स्थान में प्रवेश तोरण द्वार निर्माण, मांझीथान एवं पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन, बागुननगर टीओपी मैदान के सामने बबलू पांडेय के घर से केपी श्रीवास्तव के घर तक नाली निर्माण एवं एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में दो शेड का निर्माण कार्य शामिल है. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान संथाल समाज के लोगों ने विधायक का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण और आवश्यक कार्यों को चिन्हित किया गया है. जनहित से जुड़े इन सभी कार्यों को आने वाले दिनों में प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवन लाल साहू, सुशांत पांडा, कुमार अभिषेक, कंचन दत्ता, सीनू राव, साकेत कुमार, श्रीनू राव, मीरा झा, रामू राव, अरुण प्रसाद, महेंद्र माझी, कुशल हांसदा, विष्णु गुप्ता जतीस साव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है