Jamshedpur News : यातायात पुलिस की कार्यशैली में नहीं आया सुधार, तो आंदोलन : आजसू

Jamshedpur News : शहर की ट्रैफिक समस्याओं में सुधार की मांग को लेकर आजसू पार्टी ने सोमवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा.

By RAJESH SINGH | March 24, 2025 7:32 PM

आजसू ने की शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन

Jamshedpur News :

शहर की ट्रैफिक समस्याओं में सुधार की मांग को लेकर आजसू पार्टी ने सोमवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा. जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में आजसू ने शहर की यातायात पुलिस की कार्यशैली में सुधार लाने की मांग की है. अन्यथा सड़क पर उतरकर चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही. आजसू नेताओं का आरोप है कि पुलिस हेलमेट चेकिंग के नाम पर बगैर हेलमेट वालों पर ऐसा झपट्टा मारती है, जैसे कोई अपराधी हो, जुर्माना के नाम पर वाहन चालकों को घंटों तक सड़क पर खड़ा किया जाता है. पुलिस की कार्रवाई सिर्फ दोपहिया वाहन तक ही सीमित है. शहर में तीन पहिया, चार पहिया वाहन के साथ-साथ बड़े वाहनों की जांच नहीं होती है.

सड़क किनारे होने वाले बड़े वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाने की मांग

सुवर्णरेखा बर्निंग घाट से मानगो चौक, मनीफीट टीओपी से लेकर टेल्को साउथ गेट से लेकर अन्ना चौक गोविंदपुर, आरडी टाटा गोलचक्कर से बर्मामाइंस ट्यूब गेट तक, केबुल कंपनी गेट तक, एग्रिको लिट्टी चौक से बागुन नगर चौक तक और महाराणा चौक से मरीन ड्राइव सड़क किनारे बड़े वाहनों की पार्किंग होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. जिस पर तत्काल रोक लगायी जाये. प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, मंगल टुडू, चंद्रेश्वर पांडेय, सोमू भौमिक, शैलेंद्र सिन्हा, मृत्युंजय सिंह, देवाशीष चौधरी, विमल मौर्या, मंजीत सिंह, सुधीर सिंह, चंदन सिंह, राजेश चौधरी, मुन्ना आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है