Aiff u17 Elite League Jfc into Final Round : जेएफसी एआइएफएफ अंडर-17 एलीट लीग के फाइनल राउंड में

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की यूथ टीम ने एआइएफएफ अंडर-17 एलीट लीग के फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाइ कर लिया है.

By NESAR AHAMAD | April 29, 2025 9:11 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की यूथ टीम ने एआइएफएफ अंडर-17 एलीट लीग के फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. जेएफसी को फाइनल राउंड में पहुंचने के लिए गुवाहाटी में फुटबॉल फॉर चेंज और मुंबई सिटी एफसी के बीच मंगलवार को खेले गये प्लेऑफ ग्रुप डी के अंतिम मैच के रिजल्ट का इंतजार करना पड़ा. इस मैच में फुटबॉल फॉर चेंज की टीम 3-1 से विजयी रही. इस मैच के रिजल्ट के बाद जेएफसी की टीम बेहतर गोल डिफ्रेंस के आधार पर फाइनल में राउंड प्रवेश किया. प्लेऑफ ग्रुप डी के अंक तालिका में जमशेदपुर व फुटबॉल फॉर चेंज का अंक (3-3) समान रहा. लेकिन बेहतर गोल डिफ्रेंस (प्लस 4) के आधार पर जेएफसी की टीम ने फाइनल राउंड में अपनी जगह बनायी. जमशेदपुर एफसी की टीम ने छह गोल किये और दो ही गोल खाए. फाइनल राउंड के मुकाबले तीन मई से गुवाहाटी में ही खेले जायेंगे. फाइनल राउंड ग्रुप डी के लिए जेएफसी के अलावा क्लासिक फुटबॉल अकादमी (मणिपुर), कॉर्बेट एफसी (उत्तराखंड) और मुथूट फुटबॉल अकादमी (केरल) की टीम ने क्वालिफाइ किया है. फाइनल राउंड में जेएफसी का सामना 3 मई को क्लासिक एफए से, पांच मई को कॉर्बेट एफसी से और 7 मई को फुटबॉल एकेडमी से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है