AIFF SUB JUNIOR FOOTBALL LEAGUE : जमशेदपुर सब जूनियर फुटबॉल टीम घोषित

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी ने एआइएफएफ सब जूनियर फुटबॉल लीग के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है.

By NESAR AHAMAD | March 25, 2025 9:06 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी ने एआइएफएफ सब जूनियर फुटबॉल लीग के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. 27 मार्च से पश्चिम बंगाल के कलना स्थित अघोरनाथ पार्क स्टेडियम में शुरू होने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पूर्व जेएफसी की सब जूनियर टीम (अंडर-13) ने मंगलवार को जमकर अभ्यास किया. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर की टीम बुधवार को कलना के लिए रवाना होगी. 27 मार्च को जेएफसी का पहला मैच एफएओ एकेडमी ओडिशा से होगा. टीम का कोच जमशेदपुर के राहुल राज को नियुक्त किया गया है. पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर अशोक टुडू के सुपुत्र राहुल राज टीएफए के पूर्व कैडेट भी रहे हैं. सब जूनियर लीग में एक सबसे अलग बात यह कि प्रत्येक टीमें नौ-नौ खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम में सोनू मुर्मू, तन्मय धारा और अवश मुखी (गोलकीपर), सिरजन हांसदा, बिरसा टुडू, कृष कुमार, मितन सिंह और आदर्श गोप (डिफेंडर), कार्तिक मरांडी, पीयूष महतो, प्रकाश सिंह, दिनकर प्रसाद यादव और एम कार्तिकेयन (मिडफील्डर), अशरफुल रहबर, अयान खान और डिकू सोरेन (फॉरवर्ड) शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है