Jamshedpur News : सोनारी : पारिवारिक विवाद के बाद नदी में कूदने डोबो पुल पहुंची महिला, लोगों ने रोका

Jamshedpur News : सोनारी डोबो पुल पर मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे एक महिला नदी में छलांग लगाने पहुंची. लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया.

By RAJESH SINGH | August 27, 2025 1:29 AM

Jamshedpur News :

सोनारी डोबो पुल पर मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे एक महिला नदी में छलांग लगाने पहुंची. लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया. सूचना मिलने पर सोनारी थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने समझा-बुझाकर महिला को शांत कराया. पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद में महिला पुल पर आत्महत्या करने पहुंची थी. लेकिन लोगों ने बचा लिया. पुलिस ने महिला के घरवालों को सूचित किया और उन्हें सौंप दिया. पुलिस के अनुसार महिला के घर में जमीन व संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है