Jamshedpur News : बिरसानगर पीएम आवास व मोहरदा जलापूर्ति योजना पर गंभीरता दिखाये प्रशासन : पूर्णिमा साहू
Jamshedpur News : पूर्वी जमशेदपुर की प्रमुख समस्याओं को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की और एक पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा.
जमशेदपुर पूर्वी विस की समस्याओं को लेकर विधायक ने उपायुक्त को सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र, कार्रवाई का मिला आश्वासन
Jamshedpur News :
पूर्वी जमशेदपुर की प्रमुख समस्याओं को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की और एक पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. उन्होंने जिला प्रशासन से इन मुद्दों पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई करने की अपील की. उपायुक्त ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागों के माध्यम से जल्द समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव भी उपस्थित रहे. विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने बताया कि बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग प्रमुख रही. वहीं मोहरदा जलापूर्ति योजना के तहत कंपाउंड वॉल निर्माण और रॉ वाटर स्टोरेज के लिए सेटलिंग प्वाइंट का प्रस्ताव जिला योजना समिति में अब तक लंबित है, जिसे शीघ्र स्वीकृति देने की आवश्यकता है. साथ ही प्रोफेशनल कॉलेज का उपयोग नहीं हो पाने, सार्वजनिक शौचालयों और सामुदायिक भवनों की जर्जर स्थिति, एनआईसी पोर्टल की तकनीकी खामियों जैसे मुद्दों को भी उठाया गया. उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र से जुड़ी सेवाओं में फिल्टर ऑप्शन हटने से तात्कालिक मामलों की पहचान कठिन हो गयी है, जिसे तकनीकी रूप से दुरुस्त किया जाना जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
