Jamshedpur News : मतदाताओं को डराने-धमकाने या रिश्वत देने वालों पर होगी कार्रवाई, करें शिकायत
Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के आम नागरिकों एवं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने अपील की है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आकर, भयमुक्त वातावरण में मतदान करें.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने घाटशिला उप चुनाव को लेकर नागरिकों-निर्वाचकों से की अपील
जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 0667-2440111, 0657-2221717, 0657-2221718 पर दें सूचना
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले के आम नागरिकों एवं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने अपील की है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आकर, भयमुक्त वातावरण में मतदान करें. कोई भी व्यक्ति रिश्वत देकर या डरा-धमका कर मतदान करने को कहता है, तो इसकी जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष को जरूर दें. इसको लेकर 0667-2440111, 0657-2221717, 0657-2221718 नंबरों पर शिकायत की जा सकती है. डीसी ने बताया कि डरा-धमका या रिश्वत देकर किसी को मतदान के लिए तैयार करना दंडनीय अपराध है. आरोपी को एक साल तक की सजा या जुर्माने या दोनों हो सकती है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतदान के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है. ये टीमें रिश्वत देने या लेने वालों तथा मतदाताओं को डराने या धमकाने में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
