Jamshedpur News : आदित्यपुर के हॉस्टल से भागे छात्र को कदमा में युवक ने पकड़ा
Jamshedpur News : आदित्यपुर भाटिया बस्ती स्थित एक ब्वॉयज हॉस्टल से शुक्रवार की तड़के दो नाबालिग छात्र भाग गये. हॉस्टल से भागने के बाद वे कदमा मरीन ड्राइव में घूम रहे थे.
पुलिस ने घरवालों को सौंपा
Jamshedpur News :
आदित्यपुर भाटिया बस्ती स्थित एक ब्वॉयज हॉस्टल से शुक्रवार की तड़के दो नाबालिग छात्र भाग गये. हॉस्टल से भागने के बाद वे कदमा मरीन ड्राइव में घूम रहे थे. इसी दौरान कदमा निवासी सूरज सोना की उनपर नजर पड़ी. सूरज सोना में दोनों नाबालिग से अंधेरे में भटकने का कारण पूछा तो वे भागने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़ा और कदमा थाना की पुलिस को सौंप दिया. एक नाबालिग बाबूडीह लाल भट्ठा का, जबकि दूसरा मिरुडीह का रहने वाला था. पूछताछ में दोनों नाबालिग ने हॉस्टल में नहीं रहने की इच्छा जतायी. जिसके बाद कदमा थाना की पुलिस ने नाबालिग के घरवालों व हॉस्टल प्रबंधन को थाना बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिग को घरवालों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
