Jamshedpur News : टाटानगर के पूछताछ केंद्र का सनकी युवक ने कांच तोड़ा, टूटे कांच से खुद का गला काटा
Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक सनकी युवक ने पूछताछ केंद्र का कांच तोड़ दिया और फिर खुद का गला काट लिया.
गला काटने के बाद मौके पर भाग निकला, मची अफरा-तफरी
Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक सनकी युवक ने पूछताछ केंद्र का कांच तोड़ दिया और फिर खुद का गला काट लिया. लहूलुहान स्थिति में आरपीएफ जवानों को छकाते हुए भागने में वह कामयाब हो गया. आरपीएफ, जीआरपी और बागबेड़ा पुलिस इस घटना में शामिल युवक की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, टाटानगर स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण को लेकर यात्रियों की चेकिंग की जा रही थी. बिना टिकट लोगों को इंट्री नहीं दी जा रही थी. कतारबद्ध तरीके से लोगों को स्टेशन के भीतर भेजा जा रहा था. चेकिंग के दौरान आरपीएफ की महिला जवान ने उसे रोका, तो वह कतार से निकल सीधे पूछताछ केंद्र पर चला गया. इसके बाद उसने सिर से पूछताछ केंद्र का कांच तोड़ दिया. लोग कुछ समझ पाते, तब तक उसने टूटे कांच से खुद का गला काट लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. जब तक आरपीएफ के जवान उसको पकड़ते, वह वहां से भाग निकला. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
