अफवाह की आग में जला जमशेदपुर
जमशेदपुर : बच्चा चोरी की अफवाह में राजनगर इलाके में चार युवकों की हत्या के विरोध ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया. शहर में मानव श्रृंखला बनाने के नाम पर जुटी भीड़ ने मानगो थाने पर हमला कर दिया और एसएसपी तक से धक्कामुक्की की. वहीं, धातकीडीह में जाम करने सड़कों पर उतरे लोगों […]
जमशेदपुर : बच्चा चोरी की अफवाह में राजनगर इलाके में चार युवकों की हत्या के विरोध ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया. शहर में मानव श्रृंखला बनाने के नाम पर जुटी भीड़ ने मानगो थाने पर हमला कर दिया और एसएसपी तक से धक्कामुक्की की. वहीं, धातकीडीह में जाम करने सड़कों पर उतरे लोगों ने टीओपी को निशाना बनाया.
वहां भी पथराव में सिटी एसपी, डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. मानगो थाने में तोड़फोड़ के बाद अनियंत्रित भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. इस बीच मुंशी मुहल्ला में दो पक्षों में पथराव व फायरिंग हो गयी. सब मिलाकर 20-22 राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. देर रात मानगो, आजादनगर सहित चार थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दिया गया है.
मानगो : मानव श्रृंखला के नाम पर जुटी भीड़ हुई हिंसक. शहर में मुसलिम एकता मंच की ओर से लोग मानव श्रृंखला बनाने के लिए सुबह आठ बजे से ही मानगो ईदगाह मैदान में जुट गये थे. वहां से निकलते ही भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया.
