राज्य में खुलेंगे 900 डाकघर, लोगों को मिलेगा रोजगार
मंत्रालय ने 607 डाकघर को दिया अप्रूवल का लेटर, 250 का अौर भेजा प्रस्ताव... राज्य के 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार जमशेदपुर : राज्य में 607 नये डाकघर के ब्रांच खोले जायेंगे. इसे लेकर अप्रूवल मिल गया है. भारत सरकार के फाइनांस के साथ-साथ संचार व सूचना प्रद्योगिकी विभाग ने नये ब्रांच खोलने की स्वीकृति […]
मंत्रालय ने 607 डाकघर को दिया अप्रूवल का लेटर, 250 का अौर भेजा प्रस्ताव
राज्य के 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार
जमशेदपुर : राज्य में 607 नये डाकघर के ब्रांच खोले जायेंगे. इसे लेकर अप्रूवल मिल गया है. भारत सरकार के फाइनांस के साथ-साथ संचार व सूचना प्रद्योगिकी विभाग ने नये ब्रांच खोलने की स्वीकृति प्रदान करने से संबंधित लेटर दे दिया है. इस दिशा में इसी वित्तीय वर्ष में काम शुरू कर दिया जायेगा. 607 नये डाकघर खुलने के बाद भी राज्य में करीब 250 अौर नये डाकघर खोले जायेंगे. इसके लिए भी झारखंड डाक परिमंडल की अोर से एक प्रस्ताव बना कर केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है. जिन 250 डाकघर को खोलने का प्रस्ताव बनाया गया है, उसमें अधिकांश डाकघर नक्सल प्रभावित इलाके में हैं.
झारखंड परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि राज्य में एक साल में करीब 900 नये डाकघर का खुलना अपने आप में रिकॉर्ड है. इससे सीधे तौर पा 1800 लोगों को रोजगार मिलेगा. जबकि अप्रत्यक्ष रूप से करीब 3000 लोगों को इससे रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. विभाग की अोर से इसके लिए बहाली भी निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि एक डाकघर को खोला जाये तो इसमें कम से कम 5 लोगों को रोजगार मिलता है. उन्होंने बताया कि डाकघर खुलने से पिछड़े व नक्सल प्रभावित इलाके के लोग सीधे तौर पर विकास कार्यों से जुड़ जायेंगे. डाकघर खुलने से वहां के लोगों को बैंकिंग, मेल, पार्सल समेत कई प्रकार की सुविधा दी जायेगी.
