जुस्को स्कूल कदमा में बनेगा अॉडिटोरियम

जमशेदपुर : जुस्को स्कूल कदमा में अॉडिटोरियम बनेगा. इसके लिए शुक्रवार को एक एमअोयू हुआ. जेम फाउंडेशन के चेयरमैन आशीष माथुर, रूपा मोहंती अौर निरूप मोहंती ने संयुक्त रूप से एमअोयू पर हस्ताक्षर किया. इस मौके पर जुस्को के चेयरमैन सुनील भास्करण, जेम फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन, जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर एएफ मेडॉन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 6:13 AM

जमशेदपुर : जुस्को स्कूल कदमा में अॉडिटोरियम बनेगा. इसके लिए शुक्रवार को एक एमअोयू हुआ. जेम फाउंडेशन के चेयरमैन आशीष माथुर, रूपा मोहंती अौर निरूप मोहंती ने संयुक्त रूप से एमअोयू पर हस्ताक्षर किया. इस मौके पर जुस्को के चेयरमैन सुनील भास्करण, जेम फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन, जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर एएफ मेडॉन भी उपस्थित थे. इसका निर्माण मोहंती दंपती अपनी बेटी कुडी मोहंती की स्मृति में करवा रही है.