रेल मंडल के 552 क्रॉसिंग होंगे बंद

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे में कुल 552 मानव रहित रेलवे क्रासिंगों को बंद कर दिया जायेगा. उसके स्थान पर ओवरब्रिज, लो हाइट सब-वे (एलएचएस) बनाये जायेंगे ताकि लोगों को परेशानी न हो. ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज और एलएचएस बनने के बाद मानव रहित क्रासिंग को बंद किया जायेगा. बजट में रेलवे ने वर्ष 2020 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 11:41 PM

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे में कुल 552 मानव रहित रेलवे क्रासिंगों को बंद कर दिया जायेगा. उसके स्थान पर ओवरब्रिज, लो हाइट सब-वे (एलएचएस) बनाये जायेंगे ताकि लोगों को परेशानी न हो. ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज और एलएचएस बनने के बाद मानव रहित क्रासिंग को बंद किया जायेगा. बजट में रेलवे ने वर्ष 2020 तक सभी मानव रहित रेलवे क्रासिंग बंद करने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल दक्षिण पूर्व रेलवे में कुल 1216 मानव रहित लेवल क्रासिंग हैं, जिनमें मानव सहित 664 और मानव रहित 552 क्रासिंग है.