एक्सएलआरआइ: एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन शुरू

जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ में कामकाजी लोगों के लिए एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन ह्मूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में दाखिले की शुरुआत हो गयी है. 15 अक्तूबर से इसके लिए फॉर्म भरा जाना शुरू हुआ. इस कोर्स की अवधि 16 महीने की होगी. इसमें विद्यार्थियों को एक्सएलआरआइ कैंपस में 5 विजिट के दौरान कुल 50 क्लास करवायी जायेगी. ... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 8:13 AM
जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ में कामकाजी लोगों के लिए एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन ह्मूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में दाखिले की शुरुआत हो गयी है. 15 अक्तूबर से इसके लिए फॉर्म भरा जाना शुरू हुआ. इस कोर्स की अवधि 16 महीने की होगी. इसमें विद्यार्थियों को एक्सएलआरआइ कैंपस में 5 विजिट के दौरान कुल 50 क्लास करवायी जायेगी.

इस दौरान विद्यार्थियों को मुख्य रूप से प्रोजेक्ट बेस्ड कोर्स, लेक्चर सीरीज, केस मेथड, ग्रुप वर्क, असाइनमेंट समेत कई अन्य जानकारी दी जायेगी. इस कोर्स को सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकेंगे, जिन्होंने तीन साल के रेगुलर कोर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के साथ ही उन्हें पांच साल तक किसी संस्थान में काम करने का अनुभव प्राप्त हो. कुल छह टर्म में विद्यार्थियों को एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा का कोर्स कराया जायेगा. नये सत्र में जनवरी 2017 से इसकी शुरुआत हो रही है. एक्सएलआरआइ प्रबंधन के अनुसार इस कोर्स की फीस चार लाख रुपये है.

इसके साथ ही विद्यार्थी ही सर्विस टैक्स देने होंगे. बैच साइज क्या होगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गयी है. संस्थान प्रबंधन की अोर से बताया गया कि इस तरह के कोर्स को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य है कि कामकाजी लोगों का ग्रोथ अगर किसी कारण से रूक गया है, तो उन्हें उक्त कोर्स के माध्यम से ना सिर्फ एक डिग्री प्रदान की जाये, बल्कि आज के दौरान में ह्यूमन रिसोर्स की बारीकी से भी उन्हें अवगत कराया जाये, जिसका इस्तेमाल वे अपने प्रोफेशनल लाइफ में कर सकें.