अवैध दुकान, होटल व मकान टूटेंगे

जमशेदपुर : एनएच 33 फोर लेन रोड निर्माण शुरू करने के लिए हाइवे से सटे आधा दर्जन इलाकों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. यह आदेश डीसी अमित कुमार ने दिया. डीसी ने मंगलवार को एनएचएआइ, पथ निर्माण, भवन निर्माण विभाग, आरइओ, विशेष प्रमंडल, लघु सिंचाई समेत अन्य लाइन डिपार्टमेंट के साथ समीक्षा की. ... समीक्षा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 7:12 AM
जमशेदपुर : एनएच 33 फोर लेन रोड निर्माण शुरू करने के लिए हाइवे से सटे आधा दर्जन इलाकों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. यह आदेश डीसी अमित कुमार ने दिया. डीसी ने मंगलवार को एनएचएआइ, पथ निर्माण, भवन निर्माण विभाग, आरइओ, विशेष प्रमंडल, लघु सिंचाई समेत अन्य लाइन डिपार्टमेंट के साथ समीक्षा की.

समीक्षा में एनएच-33 अंतर्गत बहरागोड़ा तक फोन लेन निर्माण में बाधक गालूडीह, घाटशिला, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, श्यामसुंदरपुर व अन्य इलाके में कई होटल, दुकान, मकान पर चरचा की.

डीसी ने एनएच फोर लेन निर्माण के लिए जमीन का मुआवजा ले चुके लोगों को स्वत: हटने का आदेश दिया. चाकुलिया समेत अन्य डायवर्सन को 48 घंटे के अंदर दुरूस्त करें. तेज बारिश के कारण जहां-जहां रोड खराब हुआ है या डायवर्सन खराब हो गया है, या बंद हो गया है उसे 48 घंटे के अंदर दुरूस्त करने को कहा गया. डीसी ने चाकुलिया डायवर्सन को तुरंत ठीक करने के लिए एजेंसी को निर्देश दिया.