उलियान में चित्रांकन व पाेस्टर प्रतियाेगिता

जमशेदपुर: शहीद असीम महताे की 23वीं पुण्य तिथि के अवसर पर रविवार काे समिति द्वारा उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे स्मारक सामुदायिक भवन में चित्रांकन व पाेस्टर प्रतियाेगिता का आयाेजन किया. इसमें शहर के विभिन्न स्कूलाें एवं पार्वती घाट बिष्टुपुुर आश्रम से 20 छात्र, छात्राआें समेत 82 बच्चाें ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 8:59 AM

जमशेदपुर: शहीद असीम महताे की 23वीं पुण्य तिथि के अवसर पर रविवार काे समिति द्वारा उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे स्मारक सामुदायिक भवन में चित्रांकन व पाेस्टर प्रतियाेगिता का आयाेजन किया. इसमें शहर के विभिन्न स्कूलाें एवं पार्वती घाट बिष्टुपुुर आश्रम से 20 छात्र, छात्राआें समेत 82 बच्चाें ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर समिति के प्रमुख सह झामुमाे नेता लालटू महताे ने वहां पहुंच कर बच्चाें काे मनाेबल बढ़ाया. गुरुवार काे शाम सात बजे पुरस्कार वितरण किया जायेगा.

चित्रांकन प्रतियाेगिता काे चार भागाें में बांटा गया था. सभी के परिणाम भी घाेषित कर दिये गये. प्रतियाेगिता में निर्णायक मंडली में शिवलाल महताे, कृष्णा महताे, कृष्णा शरण महताे, शाेभन भवाई. इस प्रतियाेगिता काे सफल बनाने में साेना पांडेय आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

गुरुवार काे बांटे जायेंगे पुरस्कार

ग्रुप ए : प्रथम ऋषभ राज, द्वितीय अरित दत्ता, तृतीय आर्यन घाेष.

ग्रुप बी : प्रथम हार्षिल कुमार वर्मा, द्वितीय आदर्श कुमार, तृतीय अध्याय चाैधरी.

ग्रुप सी : प्रथम हर्ष शर्मा, द्वितीय दीपक गाेराई, तृतीय इशिता दान.

ग्रुप डी : प्रथम अमित कुमार लाल, द्वितीय त्रिशा मुखर्जी, तृतीय मनिषा कुमारी.

पाेस्टर

प्रथम अमित कुमार लाल, द्वितीय त्रिशा मुखर्जी, तृतीय नमन कुमार.