साकची : नौकरानी पर लगाया चोरी का आरोप, मामला पहुंचा थाना

साकची : नौकरानी पर लगाया चोरी का आरोप, मामला पहुंचा थानावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची काशीडीह लाइन एक, बगान नंबर चार में रहने वाली भावना राय के घर से उनके पड़ोस में रहने वाली नौकरानी नीलम देवी पर दो लाख रुपये के गहने चोरी करने का आरोप लगाया गया. सूचना पाकर साकची पुलिस पहुंच गयी. पुलिस दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 9:59 PM

साकची : नौकरानी पर लगाया चोरी का आरोप, मामला पहुंचा थानावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची काशीडीह लाइन एक, बगान नंबर चार में रहने वाली भावना राय के घर से उनके पड़ोस में रहने वाली नौकरानी नीलम देवी पर दो लाख रुपये के गहने चोरी करने का आरोप लगाया गया. सूचना पाकर साकची पुलिस पहुंच गयी. पुलिस दोनों पक्षों को थाना बुलाकर देर शाम तक मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक नीलम देवी बुधवार को सुबह में भावना की पड़ोसी चंदा देवी के घर पर काम करने आयी थी. काम करने के बाद वह अपने घर लौट गयी. कुछ देरी बाद भावना के पति व अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया कि घर से रखे जेवर की चोरी हो गयी है. भावना ने पड़ोसी के यहां काम करने वाली नीलम देवी पर आरोप लगाया.